यात्रियों को मिली बड़ी राहत : केके रेल लाइन पर फिर शुरू हुईं यात्री ट्रेन सेवाएं

जगदलपुर। बस्तर क्षेत्र के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। लगभग एक महीने के इंतजार के बाद केके रेल लाइन पर यात्री ट्रेन सेवाएं दोबारा शुरू कर दी गई हैं। यह वही रेलमार्ग है, जहां 2 जुलाई को मल्लिगुड़ा और जराटी स्टेशनों के बीच भू-स्खलन की आशंका के चलते रेलवे ने एहतियातन ट्रेनों का संचालन रोक दिया था।

हालांकि, कुछ ही दिनों में ट्रैक की मरम्मत पूरी कर मालगाड़ियों की आवाजाही बहाल कर दी गई थी, लेकिन यात्रियों की ट्रेनों को फिर से चलाने में एक महीना लग गया। अब ट्रैक की स्थिति सामान्य होने के बाद किरंदुल से विशाखापट्टनम के बीच सभी प्रमुख यात्री ट्रेनें फिर से चलने लगी हैं।

बहाल की गई ट्रेनों में विशाखापट्टनम–किरंदुल नाइट एक्सप्रेस, किरंदुल–विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम–किरंदुल पैसेंजर और किरंदुल–विशाखापट्टनम पैसेंजर शामिल हैं। इसके अलावा, हावड़ा–जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस, भुवनेश्वर–जगदलपुर की हिराखंड एक्सप्रेस और राउरकेला–जगदलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवाएं भी अब पूर्ववत चालू हो गई हैं।

विशेष जानकारी के अनुसार, 31 जुलाई को किरंदुल से चलने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन विशाखापट्टनम तक जाएगी, जबकि उस दिन नियमित ट्रेन संख्या 58502 रद्द रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *