केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: छत्तीसगढ़ में अब 78 लाख मीट्रिक टन धान की होगी खरीदी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए गुरुवार, 18 जुलाई 2025 का दिन ऐतिहासिक और अत्यंत गर्व का रहा। केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए प्रदेश में धान खरीदी की सीमा को 70 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन कर दिया है। यह निर्णय न केवल अन्नदाताओं की मेहनत को सम्मान देता है, बल्कि उनकी आर्थिक समृद्धि की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला केंद्र और राज्य सरकार की “डबल इंजन” नीति की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जहां किसान कल्याण सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि अतिरिक्त 8 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की स्वीकृति, किसानों की मेहनत को राष्ट्रीय मान्यता दिलाने वाला कदम है। इससे प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा और किसानों की आय में स्पष्ट रूप से वृद्धि होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को बेहतर मूल्य, समय पर भुगतान और पारदर्शी खरीदी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। राज्य के अन्नदाताओं की भलाई के लिए लगातार नई योजनाएं और रणनीतियां तैयार की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के किसान नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेंगे, और उनके जीवन में खुशहाली व सम्मान सुनिश्चित होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *