📍 रायपुर, 14 जुलाई: सावन माह के प्रथम सोमवार के पावन अवसर पर श्री योगेश्वर महादेव मंदिर, संत कंवर राम नगर, कटोरा तालाब रायपुर में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार कर भव्य पूजा-अर्चना की गई। मंदिर परिसर भक्ति रस में डूबा रहा और भक्तों ने बड़े श्रद्धा भाव से दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
सावन के पहले सोमवार पर शिव भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मंदिर को आकर्षक फूलों और भक्ति ध्वनि से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने “हर हर महादेव”, “ॐ नमः शिवाय” के जयघोष के साथ बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए।
इस अवसर पर शिव भक्तों ने कहा –
“आया सावन झूम के, शिव भक्तों के चेहरे खिले खुशी से… मेरे महादेव का सावन आया…”
श्रद्धालुओं ने शिव की शिक्षाओं का स्मरण करते हुए कहा – “जहर पीना सीखो, जहर उगलना नहीं।”
पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव पुजारी दर्शन सोनारो, शिव भक्त प्रेम प्रकाश मध्यानी, मनोहर चंदनानी और सतीश थोरानी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन कर अपने जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।



















