धमतरी | जिले के मैनपुर गांव में आवारा कुत्तों के हमले की एक और घटना सामने आई है। कक्षा चौथी में पढ़ने वाली 9 वर्षीय आन्या नेताम अपने घर की बाड़ी में खेल रही थी, तभी अचानक कुत्तों के झुंड ने उसे घेरकर हमला कर दिया।
बच्ची को 25 टांके, हालत स्थिर
चीख सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और आन्या को कुत्तों से बचाया। उसे तुरंत नगरी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां शरीर के कई हिस्सों पर 25 टांके लगाए गए। डॉक्टरों ने उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई है।
गांव में दहशत और नाराज़गी
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रदेश में लगातार बढ़ रही घटनाएं
धमतरी ही नहीं, बल्कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कांकेर जिलों में भी हाल के महीनों में आवारा कुत्तों के हमलों की कई घटनाएं हुई हैं। बावजूद इसके, स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई सीमित दिख रही है, जिससे लोगों में नाराज़गी बढ़ी है।