बिलासपुर के विशाल मेगा मार्ट में लिफ्ट में फंसे 8 लोग, डेढ़ घंटे बाद रेस्क्यू

बिलासपुर: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित विशाल मेगा मार्ट में रविवार को बड़ा हादसा टल गया, जब लिफ्ट में फंसे आठ लोगों को करीब डेढ़ घंटे बाद बाहर निकाला गया। यह घटना उस वक्त हुई जब चार महिलाएं, एक बच्चा और तीन पुरुष तीसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर की ओर जा रहे थे।

शॉपिंग कर रहे ये लोग जैसे ही लिफ्ट में सवार हुए, अचानक वह बीच में फंस गई और दरवाजे अपने आप बंद हो गए। पहले तो सभी ने इमरजेंसी बटन दबाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। धीरे-धीरे घबराहट बढ़ने लगी और खासकर महिलाओं और बच्चे में डर का माहौल बन गया।

लिफ्ट में मची चीख-पुकार सुनकर स्टाफ और सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और फौरन तकनीकी टीम को बुलाया गया। लगभग 90 मिनट की मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोला गया और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इस घटना में किसी को चोट तो नहीं आई, लेकिन कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ और मानसिक घबराहट महसूस हुई। घटना के बाद ग्राहक नाराज दिखे और विशाल मेगा मार्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए।

भीड़भाड़ वाले इस शॉपिंग सेंटर में लिफ्ट की तकनीकी खराबी ने मॉल्स की सुरक्षा मानकों की पोल खोल दी है। सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी गई है, हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *