फर्जी नियुक्ति पत्र से 35 लाख की ठगी, एमएमईपीसीआई चेयरमैन बन ठगता रहा आरोपी

रायपुर फर्जी नियुक्ति पत्र ठगी: राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जहां फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड के जरिये 35 लाख रुपए हड़प लिए गए। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र के ग्रीन पैराडाइज, विशाल नगर निवासी अनिल कुमार श्रीवास से जुड़ा है, जिन्होंने अभनपुर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना 6 अप्रैल से 6 सितंबर 2025 के बीच की है। आरोप है कि विजय कुमार चौरसिया नामक व्यक्ति ने खुद को एमएमईपीसीआई (M.M.E.P.C.I) का चेयरमैन बताकर अनिल से संपर्क किया। उसने दावा किया कि उसकी कंपनी छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी टीम बना रही है और अनिल को ‘चेयरमैन’ तथा उसके दोस्त को ‘वाइस चेयरमैन’ पद की पेशकश की।

आरोपी ने दोनों को फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड सौंपे और इसके बदले 35 लाख रुपए की ठगी कर ली। कुछ समय बाद जब अनिल को शक हुआ, तो उन्होंने दस्तावेजों की जांच कराई और सारा खेल खुल गया।

अभनपुर पुलिस ने इस मामले में धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि फर्जी नौकरी और पद के झांसे में आने से पहले पूरी जांच जरूरी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *