सोना-चांदी रेट 29 अप्रैल 2025: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानिए आज का ताजा भाव

सोना-चांदी आज का भाव

29 अप्रैल 2025 सोना-चांदी रेट के अनुसार, आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 कैरेट सोना 96286 रुपये से घटकर 95631 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी का भाव 97634 रुपये से थोड़ा बढ़कर 97684 रुपये प्रति किलो हो गया है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने के चलते सोमवार तक यही भाव लागू रहेगा। जैसे-जैसे दिन में बदलाव होंगे, आपको अपडेट मिलता रहेगा।

शुद्धता के आधार पर आज का रेट इस प्रकार है: 995 प्योरिटी सोना 95248 रुपये, 916 प्योरिटी (22 कैरेट) 87598 रुपये, 750 प्योरिटी (18 कैरेट) 71723 रुपये और 585 प्योरिटी सोना 55944 रुपये प्रति 10 ग्राम है। चांदी 999 प्योरिटी के साथ 97684 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध है।

शहरों की बात करें तो दिल्ली, लखनऊ, नोएडा और गुरुग्राम में 24 कैरेट सोना 98300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90160 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 98200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।

वायदा बाजार में भी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर जून डिलीवरी वाला सोना 839 रुपये टूटकर 95073 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अगस्त अनुबंध में भी 760 रुपये की गिरावट आई है। विश्लेषकों का कहना है कि कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने-चांदी के दामों में यह गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1.20% गिरकर 3308.34 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.33% गिरकर 33.46 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *