28 अप्रैल 2025 पेट्रोल-डीजल रेट के मुताबिक, आज भी उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। लंबे समय से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली, जबकि ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दाम काफी नीचे आ गए हैं। तेल कंपनियों ने आज सुबह अपने ताजा रेट अपडेट कर दिए हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
बीते साल मार्च में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में दो-दो रुपये की कटौती हुई थी। उसके बाद से लगातार स्थिरता बनी हुई है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महज 66 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, फिर भी घरेलू बाजार में इसका लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाया है।
भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर तय होते हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे देशभर में नए रेट अपडेट करती हैं। बावजूद इसके, हाल के महीनों में कीमतों में कोई बड़ी हलचल नहीं दिखी है।
देश के चार बड़े महानगरों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर जबकि चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपये और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर के पुराने भाव पर मिल रहा है।
नोएडा, पटना, जयपुर, हैदराबाद जैसे अन्य शहरों में भी आज 28 अप्रैल 2025 पेट्रोल-डीजल रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उपभोक्ताओं को अभी भी कीमतों में राहत का इंतजार करना पड़ रहा है।