मां संतोषी मां वैभव लक्ष्मी धाम मांढर का 17वां स्थापना दिवस मनाया गया


मां वैभव लक्ष्मी धाम मांढर का 17वां स्थापना दिवस

मां संतोषी मां वैभव लक्ष्मी धाम, मांढर का 17वां स्थापना दिवस भव्यता और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माता रानी और संतों के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए।

कार्यक्रम की रूपरेखा

सुबह 9 बजे से दुग्धाभिषेक का आयोजन हुआ, इसके बाद सुबह 10 बजे सत्यनारायण कथा का पाठ किया गया। सुबह 11 बजे हवन संपन्न हुआ और दोपहर 1 बजे से देर रात तक आम भंडारा चलता रहा।

सांस्कृतिक और भक्तिमय प्रस्तुति

रात्रि 9 बजे से भक्तिमय संगीत का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। अजमेर के प्रसिद्ध गायक लवि कमल भगत टीम और अन्य मधुर कलाकारों ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने श्रद्धालुओं के हृदय को छू लिया।

विशेष अतिथि और श्रद्धालु

इस सुअवसर पर मंदिर में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इनमें सिंधु अमरधाम आश्रम, चकरभाटा के श्री ओम साँई जी, भाई राजकुमार उदासी गाडरवार, भाई अमरलाल जी, बाबा किशाराम दरबार के अशोक कुमार जी सहित कई वरिष्ठ संत और समाजसेवी शामिल थे।

मंदिर के सेवादारी और विभिन्न नगरों से आए भक्तों ने भी आयोजन में भाग लिया। महिला सेवा समिति एवं बालक मंडली के सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *