रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी Raipur Railway Station पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टीम ने 16.65 किलो गांजा जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 3.33 लाख रुपये आंकी गई है। इस मामले में उत्तरप्रदेश निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
कैसे हुई कार्रवाई
24 अगस्त की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन पर एक संदिग्ध युवक मौजूद है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक निशा भोईर के नेतृत्व में सीआईबी रायपुर और आबकारी अमले ने प्लेटफॉर्म नंबर-1 (दुर्ग छोर) पर सघन तलाशी अभियान चलाया। टीम ने एक युवक को संदिग्ध स्थिति में बैग के साथ खड़ा पाया।
बरामदगी और आरोपी की पहचान
तलाशी के दौरान उसके बैग से 7 पैकेट गांजा बरामद हुए, जिनका वजन 16.65 किलो निकला। आरोपी की पहचान मोहम्मद अशलम (20 वर्ष), निवासी बलरामपुर (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि गांजा उड़ीसा के जोडिंगा से रायपुर लाया गया था और इसे मुंबई भेजने की तैयारी थी।
कानूनी कार्रवाई
अबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ब) के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को 25 अगस्त को विशेष एनडीपीएस न्यायालय रायपुर में पेश किया जाएगा।
बढ़ती तस्करी पर चिंता
अधिकारियों के मुताबिक, रायपुर रेलवे स्टेशन नशा तस्करों के लिए बड़ा ट्रांजिट प्वाइंट बनता जा रहा है। यहां से गांजा, ब्राउन शुगर और अन्य मादक पदार्थ अलग-अलग राज्यों में भेजे जाते हैं। रेलवे सुरक्षा बल और आबकारी विभाग ने साफ किया है कि स्टेशन और ट्रेनों में चेकिंग और अधिक कड़ी की जाएगी ताकि तस्करी पर रोक लगाई जा सके।