मंत्री ओ.पी चौधरी द्वारा फेडरेशन के सुसज्जित हॉल का लोकार्पण

भनपुरी मे जीर्णोद्धार एवं नवीन साजसज्जा से सज्जित फेडरेशन के हॉल का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री ओ.पी.चौधरी के करकमलों द्वारा मंगलवार दोपहर एक बजे हुआ ।रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू एवं औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष राज़ीव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि थे।फेडरेशन के अध्यक्ष शंकर बजाज एवं सचिव लव बंसल ने बताया कि शर्मा गुडाखू परिवार के आर्थिक सहयोग से ये हॉल का जीर्णोद्धार हुआ है।ऑडिटोरियम मे लगभग डेढ़ सौ लोगो के बैठने की क्षमता है।पूर्णतः वातानुकूलित एवं आधुनिक साउंड सिस्टम एवं सुविधाओं से लैस ये हॉल व्यापारिक गतिविधियों के आयोजन हेतु समर्पित किया गया फ़ेडरेशन के लगभग ढाई सौ उद्योगपति सदस्य समारोह मे उपस्थित थे।ज्ञातव्य हो की छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ लगभग साठ साल पुरानी पंजीकृत लघु एवं मध्यम उद्योगपतियों एवं व्यापारियो की संस्था है।अध्यक्ष शंकर बजाज ने सभी व्यापारियों का समारोह मे स्वागत किया।टाटा सोलर द्वारा वहाँ पर एक प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। वर्तमान मे सरकार द्वारा जीएसटी मे किए गए सुधारो एवं आम जनता को दी गई राहत पर समारोह मे मंत्री ओ.पी चौधरी का सम्मान किया गया।मंत्री ने अपने उधबोधन मे कहा कि छत्तीसगढ़ बहुत तेज़ी से विकास कर रहा है । व्यापारिओ और उद्योगपतियों के योगदान को उन्होंने सराहा। उन्होंने कहा सरकार व्यापारिओ की हर संभव मदद करेगी। जीएसटी के सुधार एवं आम जनता को हुई राहत का उन्होंने विस्तृत विवरण दिया । विधायक मोतीलाल साहू ने कहा रायपुर ग्रामीण मे अब मूलभूत सुविधाएँ और ज़्यादा गति से आकार ले रही है।सीएसआईडीसी के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल जी ने उद्योगों को दी जाने वाली सुविधाओं के विस्तार को समझाया। चैम्बर,कैट,उरला इंडस्ट्रियल एसोसिएशन,आलूप्याज़ व्यापारी संघ,भनपुरीं,ख़मतराई एवं आसपास के उद्योगपति व्यापारी भाई,विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों,विभागों के अफ़सर, फेडरेशन के सदस्यों एवं व्यापारी वर्ग ने लोकार्पण समारोह मे अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष,पूरी कार्यकारिणी,वरिष्ठ हंसराज कोठारी,संपत काबरा,यूएन अग्रवाल,अनिल पटेरिया,अजय बंजारे,दिनेश अग्रवाल,सूर्य प्रकाश राठी,संजय चावडा,राजू कापसे,दिनेश माहेश्वरी,नवीन लिंबानी,सौरभ बरमट,निलेश मुँधड़ा,रोहित पंजवानी,हरीश मलंग,सिद्धार्थ चितलांगिया, दिलीप पटेल,प्रवीण शर्मा,रमेश पटेल,दीपक गुप्ता एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति थी।मंच संचालन विष्णु सारडा द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *