तेजस्वी यादव का वादा: सरकार बनी तो हर महिला को सालाना 30,000 मिलेंगे

राजद (RJD) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने आगामी चुनावों से पहले महिलाओं के लिए बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद मकर संक्रांति (14 जनवरी) को ‘माई बहिन मान योजना’ की शुरुआत की जाएगी।


महिलाओं को मिलेगा सालाना 30 हजार रुपये

तेजस्वी यादव ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य की हर महिला के खाते में पूरे साल के लिए ₹30,000 जमा किए जाएंगे। उनका कहना है कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और परिवार की आमदनी बढ़ाने की दिशा में एक ठोस कदम होगी।


मकर संक्रांति से जुड़ा शुभ आरंभ

तेजस्वी ने कहा कि योजना की शुरुआत मकर संक्रांति के दिन की जाएगी, जो शुभ और समृद्धि का प्रतीक है। उन्होंने दावा किया कि ‘माई बहिन मान योजना’ बिहार की महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *