रायगढ़ : में एक पुलिस आरक्षक का लेनदेन से जुड़ा ऑडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। सिटी कोतवाली रायगढ़ में पदस्थ आरक्षक लोमस राजपूत को अवैध वसूली के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने ऑडियो सामने आने और शिकायत की पुष्टि के बाद यह सख्त कदम उठाया।
मामला कोतरा रोड क्षेत्र के एक छोटे होटल संचालक से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, होटल संचालक ने दो अन्य व्यवसायियों के साथ मिलकर एक फेरीवाले से 100 पैकेट राजश्री गुटखा खरीदा था। इसके बाद आरक्षक लोमस राजपूत ने तीनों को थाने बुलाया और चोरी का गुटखा खरीदने का आरोप लगाकर केस में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि मामले से बचाने के नाम पर आरक्षक ने 50 हजार रुपये की मांग की।
पीड़ित व्यवसायी के अनुसार, दबाव में आकर उसने 20 हजार रुपये नकद दे दिए, लेकिन इसके बावजूद आरक्षक ने 5 हजार रुपये और देने का दबाव बनाया। परेशान होकर होटल संचालक ने पूरे मामले की लिखित शिकायत बिलासपुर आईजी से की। जांच के दौरान बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें लेनदेन और दबाव की बातचीत सुनी जा सकती है।
ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया और रायगढ़ आरक्षक निलंबित करने का आदेश जारी किया। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार और अवैध वसूली किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग की छवि और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रायगढ़ आरक्षक निलंबित की यह घटना पुलिस में जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।



















