BCCI को तगड़ा झटका: अगले 6 साल तक WTC Final नहीं करा पाएगा भारत, अगले तीन मुकाबले इंग्लैंड में खेले जाएंगे

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और निराशाजनक खबर सामने आई है। बीसीसीआई (BCCI) की तमाम कोशिशों के बावजूद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की मेजबानी नहीं मिलने जा रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने संकेत दिए हैं कि आगामी तीनों WTC फाइनल मुकाबले एक बार फिर इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे।

यदि यह फैसला औपचारिक रूप से मंजूर हो जाता है, तो भारत को कम से कम 2029-31 चक्र तक इंतजार करना होगा। यानी अभी और तीन फाइनल मुकाबले भारत के बाहर, और संभवतः सभी इंग्लैंड की ज़मीन पर ही होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC की जुलाई 2025 में सिंगापुर में होने वाली एनुअल मीटिंग में यह फैसला औपचारिक रूप से घोषित किया जा सकता है।

BCCI पिछले करीब छह सालों से ICC से आग्रह कर रहा है कि भारत में WTC फाइनल का आयोजन कराया जाए। भारतीय उपमहाद्वीप में टेस्ट क्रिकेट के करोड़ों दर्शक और उच्च स्तरीय स्टेडियमों की मौजूदगी के बावजूद, BCCI की दलीलों को नजरअंदाज किया गया। हैरानी की बात यह है कि BCCI के पूर्व सचिव जय शाह, जो वर्तमान में ICC चेयरमैन की भूमिका में हैं, उनकी मौजूदगी के बावजूद भी भारत को मेजबानी नहीं मिल पा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *