‘रांझणा’ के AI वाले क्लाइमैक्स पर धनुष को आपत्ति, बोले- मेरी मर्जी के बिना हुआ, इसने फिल्म की आत्मा छीन ली

एंटरटेनमेंट न्यूज़। सुपरस्टार धनुष ने 2013 में आई अपनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रांझणा’ के एआई-वर्जन वाले क्लाइमैक्स की कड़ी निंदा की है। तथाकथित ‘हैप्पी एंडिंग’ वाले एआई वर्जन में क्लाइमैक्स को लेकर कुछ बदलाव किया गया है। इसे कथित तौर पर क्रिएटर्स की जानकारी या सहमति के बिना रिलीज किया गया था और इसने नई मुसीबतों को जन्म दे दिया है। निर्देशक आनंद एल राय के नक्शेकदम पर चलते हुए, एक्टर धनुष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एआई के इस्तेमाल के बारे में बात की।

कड़े शब्दों में लिखे एक नोट में धनुष ने कहा, ‘एआई वाले क्लाइमेक्स के साथ रांझणा के री-रिलीज ने मुझे पूरी तरह से परेशान कर दिया है। इस अंत ने फिल्म की आत्मा को ही छीन लिया है और संबंधित पक्षों ने मेरी स्पष्ट आपत्ति के बावजूद इसे रिलीज कर दिया। यह वह फिल्म नहीं है जिसके लिए मैंने 12 साल पहले हामी भरी थी।’

‘रांझणा’ की एंडिंग को बताया गलत
सिनेमा के भविष्य के प्रति अपनी चिंता जताते हुए उन्होंने फिल्मों में एआई के इस्तेमाल पर कड़े नियम बनाने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, ‘फिल्मों या कला में बदलाव के लिए एआई का इस्तेमाल कला और कलाकारों, दोनों के लिए एक बेहद चिंताजनक मिसाल है। यह कहानी कहने की अखंडता और सिनेमा की विरासत के लिए खतरा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी हरकतों को रोकने के लिए कड़े नियम बनाए जाएंगे।’

डायरेक्टर आनंद एल राय ने भी किया रियेक्ट
निर्देशक आनंद एल राय ने भी कड़े शब्दों वाला बयान जारी किया था, जिसमें पिछले कुछ हफ्तों को बेहद परेशान करने वाला बताया गया। उन्होंने कहा कि फिल्म को ‘मेरी जानकारी या सहमति के बिना बदला, दोबारा पैक किया और फिर से रिलीज किया गया। यह विनाशकारी से कम नहीं है।’ राय ने यह भी कहा कि नई रिलीज ने फिल्म के उद्देश्य और आत्मा को छीन लिया है। उन्होंने लिखा, ‘बिना सहमति के किसी फिल्म की भावनात्मक विरासत को एक नकली आवरण में लपेटना क्रिएटिव नहीं है – यह हमारे द्वारा बनाई गई हर चीज के साथ एक घोर विश्वासघात है।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *