नोरा फतेही का नया गाना ‘ओह मामा टेटेमा’ ट्रेंड में, पहली बार दिखाई सिंगिंग और डांसिंग का जलवा

मुंबई: बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका नया म्यूजिक वीडियो ‘ओह मामा टेटेमा’ रिलीज हुआ है, जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। खास बात यह है कि इस बार नोरा ने न सिर्फ अपने डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि पहली बार अपनी आवाज से भी फैंस को सरप्राइज किया है।

नोरा ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह रेड क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में समुद्र किनारे ग्लैमरस पोज देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – “‘ओह मामा टेटेमा’ स्पॉटिफाई चार्ट पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। धन्यवाद मेरे प्यारे साथियों… स्ट्रीमिंग करते रहो और अपनी पावर दिखाओ!”

फैंस उनकी इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कोई उन्हें “क्वीन” कह रहा है तो कोई “डांसिंग दिवा”। एक यूज़र ने कमेंट किया – “ओह मामा टेटेमा को मैंने 100 बार सुन लिया है।” वहीं दूसरे फैन ने लिखा – “आपसे नजरें हटती ही नहीं।”

बता दें कि इस गाने को नोरा फतेही ने तंजानियाई सिंगर रेवनी के साथ मिलकर तैयार किया है। इसमें अफ्रीकी बीट्स और इंडियन टच का शानदार मेल है। गाने को बॉस्को लेस्ली मार्टिस ने डायरेक्ट और कोरियोग्राफ किया है, जबकि इसे नोरा और मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल ने गाया है। 10 अगस्त को रिलीज हुए इस गाने ने कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ हासिल कर लिए और अब लगातार ट्रेंड कर रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *