‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च पर कोलकाता में हंगामा ,पुलिस ने रोका कार्यक्रम; भड़के विवेक अग्निहोत्री

एंटरटेनमेंट न्यूज़। विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ का ट्रेलर शनिवार को लॉन्च हुआ। ट्रेलर पहले दोपहर 12 बजे रिलीज होना था पर कोलकाता पुलिस ने बीच कार्यक्रम में पहुंचकर इसे रुकवा दिया। इसके चलते हंगामा मच गया और फिल्म का ट्रेलर भी एक घंटे देरी से रिलीज हुआ। इस मामले पर विवेक अग्निहोत्री और उनकी पत्नी व एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने नाराजगी जताते हुए सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी आवाज को दबाया जा रहा है।

विवेक अग्निहोत्री ने एक प्रमुख मूवी थिएटर चैन द्वारा ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम को रद्द करने पर खुलकर बात की। निर्देशक ने कहा, ‘फिल्म के ट्रेलर आमतौर पर सिनेमाघरों में लॉन्च किए जाते हैं। हमारी फिल्म का भी ऐसे ही होना था, लेकिन मैं जैसे ही अमेरिका से कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचा तो पता चला कि सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रृंखलाओं में से एक ने कहा कि वे ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि बहुत अधिक राजनीतिक दबाव है। उनका कहना था कि अगर उन्होंने हमारी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया तो राजनीतिक उथल-पुथल होगी। फिर हमने एक अन्य मल्टीप्लेक्स से बात की तो उन्होंने भी कहा कि माफ कीजिए सर बहुत अधिक राजनीतिक दबाव है, हम ऐसा नहीं कर सकते। अगर हमें यह शुरू से पता होता, तो हम इतनी सारी टीमों और अभिनेताओं को लेकर यहां क्यों आते और इतना पैसा क्यों खर्च करते?’

हमारी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है : विवेक अग्निहोत्री
विवेक ने आगे कहा कि जब फिल्म बंगाल पर आधारित है तो इसका ट्रेलर भी तो यहीं लॉन्च होना चाहिए। मैं भी हार मानने वालों से नहीं हूं। फिल्म का ट्रेलर थिएटर की जगह होटल के बैंक्वेट हॉल में रिलीज हुआ। ऐसा पहली बार हो रहा है। लेकिन मैं जानना चाहता हूं हमारी आवाज दबने की कोशिश क्यों हो रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *